कैलाश मानसरोवर, तिब्बत क्षेत्र की यात्रा न केवल हिंदू धर्म के अनुसार पवित्र मानी जाती है, बल्कि जैन, बौद्ध, एवं बोन धर्म के लोग भी इसे उतना ही पवित्र मानते हैं। आत्मा से परमात्मा के मिलने का प्रवेश द्वार है यह यात्रा, इसके पश्चात भक्तजनों को संपूर्ण सांख्य का दर्शन भी कमतर जान पड़ता है।
कैलाश एवं मानसरोवर की यात्रा न केवल आपको अपने पूर्व जन्मों के कारण एवं कर्म से मुक्ति दिलाती है, तथापि आपके जीवन में सुख, साहस, एवं समृद्धि का भी विस्तार करती है। यूं तो, कैलाश की यात्रा कभी भी आसान एवं सुलभ नहीं होती, परंतु यदि आप यह जान लें कि यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है, एवं यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रख कर सारी प्लानिंग करनी है, तो कदाचित आपकी कैलाश मानसरोवर यात्रा सुखद एवं कम मुश्किल हो सकती है।
तो क्या है वो टिप्स एंड ट्रिक्स (travel tips for Kailash Mansarovar Yatra) जिससे आप अपनी यात्रा आसान बना सकते हैं? आइए जानते हैं.

Enquiry
Leave a comment: